देश में कोरोना से अब तक 1,075 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 33,610 तक पहुंची

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 महामारी की वजह से बुधवार शाम से अब तक 67 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए।मंत्रालय ने कहा किदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 24,162 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि8,372लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 24.90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।